JAC Akanksha Exam Date 2025

JAC Akansha Time Table 2025 PDF Download: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC बोर्ड) ने आकांक्षा प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए JAC आकांक्षा समय सारणी या परीक्षा तिथि 2025 जारी कर दी है। JAC बोर्ड 23 मार्च 2025 से परीक्षा आयोजित करेगा। सभी छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट से JAC आकांक्षा समय सारणी 2025 डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।

JAC Akansha Time Table 2025 PDF Download

Board Name Jharkhand Academic Council (JAC)
Article Name JAC Akansha Time Table 2025
Exam Name Akansha Exam
Admit Card Available 10 March 2025
Exam Start Date 23 March 2025
Time Table Published Date 1 March 2025
Exam Mode Offline
Board JAC Board
Official Website jac.jharkhand.gov.in

JAC आकांक्षा परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

  • वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आकांक्षा प्रवेश परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • यह परीक्षा निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेजों और CLAT की तैयारी के लिए JAC द्वारा आयोजित की जाती है।
  • परीक्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी।
  • एडमिट कार्ड 10 मार्च 2025 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
  • इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और मेंटल एबिलिटी की परीक्षा ली जाएगी।
  • मेडिकल परीक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मेंटल एबिलिटी की परीक्षा होगी।
  • CLAT परीक्षा के लिए अंग्रेजी, जनरल स्टडीज (GS), सामान्य ज्ञान और मेंटल एबिलिटी की परीक्षा ली जाएगी।

JAC Akansha Time Table 2025

JAC आकांक्षा परीक्षा पैटर्न 2025

विवरण जानकारी
परीक्षा का तरीका ऑफलाइन (OMR शीट पर उत्तर देना अनिवार्य)
पालियों की संख्या परीक्षा एक ही पालि में आयोजित होगी
प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) – गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी
प्रश्नों की संख्या प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न
अंकन योजना प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का, कोई नकारात्मक अंकन नहीं
परीक्षा की अवधि सुबह 09:45 AM से दोपहर 01:00 PM तक
भाषा हिंदी और अंग्रेजी
पाठ्यक्रम झारखंड बोर्ड का पाठ्यक्रम, मध्यम कठिनाई स्तर
Sl. No. Exam Subject No. of Que. Marks
01. Engineering Physics 40 40
Chemistry 40 40
Math 40 40
MAT (Mental Ability Test) 40 40
02. Medical Physics 40 40
Chemistry 40 40
Biology 40 40
MAT (Mental Ability Test) 40 40
03. CLAT English 40 40
G.K. 40 40
General Studies 40 40
MAT (Mental Ability Test) 40 40

How to Download JAC Akanksha Exam Routine 2025

You can download the JAC Akanksha Exam Routine 2025 by following these steps:

  • Go to the Jharkhand Academic Council (JAC) official website: https://jac.jharkhand.gov.in
  • Look for the “JAC Akanksha Exam Routine 2025” link under the Latest Updates or Examination Section.
  • Click on the Exam Routine PDF link to open the file.
  • Click on the Download button or Right-click and select “Save As” to store it on your device.
  • Open the PDF file and check your exam date, time, and other details.

Important Links