Jharkhand NMMS Scholarship 2025 Online Apply

Jharkhand NMMS Scholarship 2025: झारखंड शैक्षिक परिषद (JAC) और स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रों के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) 2025 परीक्षा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष ₹12,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस छात्रवृत्ति योजना के लिए योग्य और इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, आयु सीमा आदि से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Jharkhand NMMS Scholarship 2025

Post Jharkhand NMMS Scholarship 2025
Exam Name National Means Merit Scholarship (NMMS) 2025
Organization Jharkhand Academic Of Council
Application Process Online
Application Fee 250/- to 150/-
Start Date 13 April 2025
Last Date 30 April 2025
Examination Date 18 May 2025

Eligibility Criteria

  • वे छात्र-छात्राएँ परीक्षा के लिए पात्र होंगे जो राजकीय, राजकीयकृत, मॉडल, प्रोजेक्ट अथवा अल्पसंख्यक विद्यालय में नामांकित हैं और नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं।

  • वे विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने सत्र 2023-24 में कक्षा 7वीं न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो और सत्र 2024-25 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हों।

  • छात्र/छात्रा के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक पारिवारिक आय 3.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राएँ इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र नहीं हैं।

Application Fee

S.N. Category Fee
1 For General, EBC, Bc-1, Bc-2 ₹250/-
2 For Jharkhand State Residence SC, ST ₹150/-

Important Document

  • आधार कार्ड

  • पता प्रमाण पत्र (Address Proof)

  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज़ (Educational Qualification Documents)

  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Statement)

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photograph)

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Exam Pattern

  • परीक्षा OMR शीट पर आयोजित की जाएगी।

  • परीक्षा दो खंडों में होगी:

    • पेपर-I: बौद्धिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test)

    • पेपर-II: शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Scholastic Aptitude Test)

  • प्रश्नों का स्तर कक्षा 6वीं एवं 7वीं के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा।

Exam Type Number Of Question Full Marks
Paper – I 90 90
Paper – II 90 90

Important Dates

इस परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NMMS परीक्षा का आयोजन झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) द्वारा 18 मई 2025 को किया जाएगा।

FAQ:

NMMS स्कॉलरशिप क्या है?

उत्तर: NMMS (National Means-cum-Merit Scholarship) एक सरकारी छात्रवृत्ति योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता देना है।

NMMS स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: वे सभी छात्र जो कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं और जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3.5 लाख से कम है, आवेदन के पात्र हैं। साथ ही पिछले वर्ष की परीक्षा में कम से कम 55% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 50%) अनिवार्य है।

इस योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?

उत्तर: चयनित छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष (₹1000 प्रति माह) की छात्रवृत्ति दी जाती है, जो कक्षा 9 से 12 तक जारी रहती है।